गरियाबंद

नवापारा थाने में पदस्थ एसआई निर्मलकर की मौत
18-Oct-2023 7:20 PM
नवापारा थाने में पदस्थ एसआई निर्मलकर की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 18 अक्टूबर। थाना गोबरा नवापारा में पदस्थ नगर उप निरीक्षक एम.आर.निर्मलकर की मौत हो गई।

थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत ने बताया कि थाने में पदस्थ उप निरीक्षक श्री निर्मलकर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। वे बालोद जिला के ग्राम बिरेतरा के मूल निवासी थे।

मृतक तीन माह पूर्व ही थाने में पदस्थ हुआ था। उप निरीक्षक निर्मलकर की मौत होने से शोक की लहर है। मृतक तीन माह पूर्व ही नादंगांव से ट्रांसफर होकर नवापारा थाने में पदस्थ हुआ था। बताया जा रहा है कि मृतक का स्वास्थ्य खराब था। बुधवार को स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने के कारण रायपुर निजी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इधर मौत की सूचना के बाद थाने सहित नगर में शोक की लहर है।

थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत सहित पूरे पुलिस स्टॉफ ने श्री निर्मलकर को श्रद्धांजलि दी है


अन्य पोस्ट