गरियाबंद

थाना परिसर में दुर्गोत्सव समिति की बैठक
17-Oct-2023 2:36 PM
थाना परिसर में दुर्गोत्सव समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 अक्टूबर।
नवरात्र त्यौहार, दुर्गा नवमी, विसर्जन का पर्व शांतिपूर्ण एवं प्रशासन के गाइडलाइन का पालन के साथ मनाने की अपील के साथ थाना गोबरा नवापारा परिसर में थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत ने दुर्गोत्सव समिति की बैठक बुलाई। 

इस दौरान थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत के निर्देशन में एएसआई गुलाब सिन्हा ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों को पुलिस की गाइड लाइन बताते हुए कहा कि त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के  मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है। इसका कड़ाई से पालन किया जाए। इस बार बिना अनुमति के कोई भी आयोजन न करें।

एएसआई गुलाब सिन्हा ने दुर्गोत्सव समिति के अलाव गणमान्य नागरिकों से कहा है कि रात्रि 10 बजे के पहले सभी आयोजन बंद कर लें। रात्रि 10 बजे के बाद पंडालों एवं अन्य जगहों पर किसी प्रकार से डीजे साऊंड का उपयोग न किया जाए। उन्होंने दुर्गोत्सव समिति से कहा कि पंडालों में किसी भी प्रकार की अनहोनी व जनहानि न हो इसका विशेष ख्याल रखें। नवरात्रि के दौरान किसी भी प्रकार के ऐसे गीत न बजाये जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए। डीजे (कोलाहल) अधिनियम व समय सीमा आदि का उल्लेख करते हुए पुलिस का सहयोग करने की बात कही।
 


अन्य पोस्ट