गरियाबंद

नवरात्र प्रारंभ, मां दुर्गा हुईं विराजमान
16-Oct-2023 6:49 PM
नवरात्र प्रारंभ, मां दुर्गा हुईं विराजमान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 16 अक्टूबर। नवापारा नगर सहित ग्रामीण अंचल ग्राम भेण्डरी, बुड़ेनी, नवागांव, नवागांव-कोलियरी, सहित पूरे अंचल में नवरात्र पर्व का प्रारंभ हुआ। शक्ति की भक्ति में डूबे भक्तगण सुबह से दुर्गा पंडालों में मां अम्बे को विराजमान करने के लिए तैयारी चल रही थी, कहीं पर मां अंबे को टेक्टर से ले जाते हुए दिखाई दिया तो कहीं छोटा हाथी से सवार होकर भवानी को ले जाया गया। दिन भर सडक़ों में आसपास के गांव में माता की मूर्ति ले जाते हुए देखा गया। नवापारा शीतला पारा में नवयुग दुर्गोत्सव समिति द्वारा बहुत ही सुंदर माता दुर्गा के नौ रूपों वाली मूर्ति की स्थापना की गई है। जहां सुबह से देर रात तक माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी है। रविवार को सर्वप्रथम मां शीतला मंदिर पंडित जी के मंत्रोच्चार कर के साथ जोत-जवारा का स्थापना किया गया। इसी तरह जगह जगह माता दुर्गा की मूर्ति स्थापना की गई।

इस वर्ष मां शीतला माता मंदिर भेन्डरी में शारदीय नवरात्र में 255 मनोकमनाएं ज्योति प्रज्ज्वलित किया गया है। शाला विकास समिति के कोमल सिन्हा, सरपंच प्रीत राम देवांगन,बैगा संतराम साहू सहित अन्य ग्रामवासी मां शीतला मंदिर का देखरेख करने में लगे हुए हैं। वही गांव-गांव में माता सेवा समिति के द्वारा जसगीत से मां शीतला का दरबार गुंजन हो रहा। मैहर दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा माता हिंगलाज के झांकी स्थल पर अंखड ज्योति जलाया जा रहा है। एवं पंडाल पर 15 फीट का मां दुर्गा मूर्ति स्थापना पंडित राकेश शुक्ला, राम मिलन पांडे के सानिध्य में विधि विधान से मंत्र उपचार कर मां दुर्गा की स्थापना किया गया।

नौ दिनों तक मां भवानी कि शक्ति के भक्ति में भक्तगण डूबे रहेंगे, साथ ही हिंगलाज माता की झांकी पूर्ण रूप से तैयार है। झूला मिक्की माईस विभिन्न प्रकार की झूला तैयार हो गया है, जिसका शुभारंभ किया गया। झांकी परिसर में विभिन्न प्रकार की दुकानें लग गया है। खिलौना, चश्मा, कपड़ा,मिठाई, गन्ना रस आइसक्रीम,गुब्बारा आदि की दुकानों से पूरा का पूरा परिसर सजा है। रंग बिरंगी लाइट सजावटी देखते बन रही है। कलाकारी का अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा पाकिस्तान के साक्षात् 51 शक्तिपीठ में से एक माता रानी का दर्शन झांकी के माध्यम से मिलेगा जो पूर्ण तरह नि:शुल्क है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन से 10 जवान की मांग किया गया ताकि किसी प्रकार भक्तों को असुविधा ना हो।


अन्य पोस्ट