गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 15 अक्टूबर। थाना मैनपुर में शनिवार की शाम नवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें दुर्गा समिति के सदस्यों, ग्राम के प्रमुखों से त्यौहार को लेकर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा की गई।
14 अक्टूबर की शाम 5 बजे थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा ने एसडीओपी बीएल सिंह एवं तहसीलदार सीताराम कंवर की मौजूदगी में नवरात्रि पर्व को लेकर थाना मैनपुर में शांति समिति की बैठक ली।
बैठक में दुर्गा समिति के सदस्यों, ग्राम के प्रमुखों से त्यौहार को लेकर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश मुताबिक ध्वनि विस्तार यंत्रो का उपयोग निर्धारित समय सीमा के भीतर करने की समझाईश दी गई। दुर्गा समिति के सदस्यों ने प्रशासन व पुलिस विभाग को पूरा सहयोग प्रदाय करने को आश्वासन दिया।
तहसीलदार सीताराम कंवर ने शांतिपूर्वक नवरात्रि एवं दशहरा पर्व मनाने की अपील की। बैठक में भाठीगढ़ के पुजारी (झाकर) हेम सिंह नेगी, दुर्गा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, संरक्षक थानूराम पटेल हनीफ मेमन शेख हसन खान मोहन सिंह कुशवाह रामकृष्ण ध्रुव जाकिर रजा गोलू खान शक्ति सिंह कुशवाह सहित कई लोग उपस्थित थे।