गरियाबंद

भेण्डरी में हिंगलाज माता की झांकी निर्माण की तैयारी अंतिम चरण में, मेले जैसा होगा माहौल
14-Oct-2023 3:45 PM
भेण्डरी में हिंगलाज माता की झांकी निर्माण की तैयारी अंतिम चरण में, मेले जैसा होगा माहौल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 अक्टूबर।
समीपस्थ ग्राम भेंडरी सहित पूरे अंचल में शारदीय नवरात्र रविवार 15 अक्टूबंर से प्रारंभ हो रहा है जिसकी तैयारी देवी पंडालों में जोर शोर से चल रही है। आसपास के ग्रामों भेंण्डरी, बुड़ेनी, नवागांव, मौहरेगा के शीतला मंदिर की साफ सफाई, रंग रोगन का कार्य पूर्णत: की ओर है। भेण्डरी के शीतला माता मंदिर में 211 ज्योति कलश का पंजीयन अब तक हो चुका है।

साथ ही शीतला माता मंदिर में रंग रोगन और रंग बिरंगी झालर लाइट, कलर मरकरी लाइट से पूरे मंदिर परिसर को सजाया जा रहा है जो रात्रि में बहुत ही आकर्षक दिखाई देता है। इस वर्ष मां अम्बे क्वांर नवरात्रि में हाथी पर सवार हो के पधारेंगी जो कि बहुत ही शुभकारी है। नव दिनों तक भक्तगण शक्ति की भक्ति करेंगे। क्षेत्र के मूर्तिकार जगत जननी माता मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं, माता की मूर्ति तैयारी की ओर है। ग्राम भेण्डरी में विश्व प्रसिद्ध माता हिंगलाज शक्तिपीठ की झांकी बनाने में मैहर दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य बड़ी लगन और मेहनत से जुटे हुए हैं। अभी तक लगभग 90: कार्य पूर्ण हो चुका है। समय सिर्फ एक दिन बचा हुआ है और कार्य बहुत सारा बचा हुआ है। ऐसे में समिति को काफी जोर-जोर से कार्य करने की आवश्यकता है तब कहीं जाकर झांकी का कार्य पूर्ण होगा।


अन्य पोस्ट