गरियाबंद

स्टेशन पारा में भागवत कथा जारी
12-Oct-2023 4:03 PM
स्टेशन पारा में भागवत कथा जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 12 अक्टूबर। स्थानीय स्टेशन पारा निवासी आर के सोनी रिटायर्ड सेक्शन ऑफिसर विद्युत कंपनी द्वारा उनकी स्वर्गीय माता,पिता और भाई की स्मृति में भागवत कथा का आयोजन दिनांक 9 से 17 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसकी शुरुवात दिनांक 9 अक्टूबर को नगर में कलश यात्रा निकाल कर किया गया।

10 अक्टूबर को कथा प्रारंभ हुआ भगवताचार्य श्री कृष्ण कुमार तिवारी(पाटन दुर्ग)वाले द्वारा बड़े अच्छे ढंग से भागवत स्थापना एवं महिमा का रसास्वादन धर्मप्रेमी श्रोताओं को कराया गया, साथ ही सुंदरकांड का भी आयोजन किया गया। तक चलेगा, सोनी परिवार द्वारा सभी धर्म प्रेमियों इस धार्मिक आयोजन का लाभ लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।


अन्य पोस्ट