गरियाबंद

विभिन्न पदों के लिए प्रायोगिक परीक्षा आज
28-Sep-2023 6:46 PM
विभिन्न पदों के लिए प्रायोगिक परीक्षा आज

गरियाबंद, 28 सितम्बर। कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक, जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र (डब्ल्यूडीसी) जिला गरियाबंद छ.ग. के द्वारा डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाई-2.0 अंतर्गत तकनीकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी). लेखापाल, जलग्रहण विकास दल (यांत्रिकी) जलग्रहण विकास दल (आजीविका) एवं जलग्रहण विकास दल (समूह विकास) के रिक्त पदों (संविदा) हेतु आवेदित पदों पर दावा आपत्ति निराकरण पश्चात समस्त पात्र अभ्यर्थियों की प्रावीण्यता सूची जिला गरियाबंद के वेबसाइट www.gariaband.gov.in पर एवं कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक (डब्ल्यूडीसी) जिला गरियाबंद छ.ग. सूचना पटल पर देखा जा सकता है। नियुक्ति हेतु जारी निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक पद हेतु एक अनुपात तीन में अभ्यर्थियों की प्रावीण्यता सूची जारी की गई है।

तैयार मेरिट सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच एवं परीक्षण कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक डब्ल्यूडीसी जिला गरियाबंद छ.ग छुरा रोड ग्राम कोकड़ी गरियाबंद में 29 सितम्बर को समय 10 बजे से 1 बजे तक किया जायेगा।

अभ्यर्थियों के द्वारा बाद में किसी भी प्रकार के दावा अन्यथा आवेदन अमान्य कर दिया जाएगा। पात्र अभ्यर्थियों का प्रायोगिक परीक्षा 29 सितम्बर को समय 2 बजे आयोजित होगा। प्रमाण पत्रों के परीक्षण एवं कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा में उपस्थित होने हेतु किसी भी प्रकार का भत्ता प्रदाय नहीं किया जाएगा।


अन्य पोस्ट