गरियाबंद

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे राजिम, श्याम अग्रवाल ने किया आत्मीय स्वागत
23-Aug-2023 6:46 PM
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे राजिम, श्याम अग्रवाल ने किया आत्मीय स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 23 अगस्त। सावन के सातवें सोमवार को पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल गरियाबंद के भूतेश्वर नाथ महादेव एवं राजिम के बाबा गरीब नाथ महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर प्रदेश के खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान श्री अग्रवाल का राजिम में भाजपा नेता श्याम अग्रवाल ने आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद उनके साथ गरियाबंद एवं राजिम में आयोजिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान राजिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट