गरियाबंद

मानिकचौरी में फलदार पौधे का वितरण
22-Aug-2023 8:00 PM
मानिकचौरी में फलदार पौधे का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 22 अगस्त। सूर्या फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण व गांव के सभी परिवार में आने वाले समय पर हर मौसम में फल मीले इस उद्देश्य से ग्राम मानिकचौरी के ग्रामवासियों को विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधो का वितरण किया गया। साथ ही पौधे का संरक्षण अपने बच्चे के जैसा करने के लिए संकल्प कराए गया। इस अवसर पर सरपंच बुद्धेश्वर साहू, पूर्व सरपंच श्रीमती हेमलता साहू, पूर्व थाना प्रभारी रमेश साहू, संतराम रात्रे, कुलदीप सूर्या फाउंडेशन छत्तीसगढ़ प्रमुख सनत टण्डन सहित बड़ी संख्या में गांव की स्वसहायता समूह के महिलाएं उपस्थित थे। इस दौरान आम, आंवला, कटहल, पपीता, करौंदा, अमरुद, जामुन जैसे अनेक प्रजाति के पौधो का वितरण किया गया।

उल्लेखनीय है कि सूर्या फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है जो आदर्श गांव योजना के तहत भारत के 18 राज्यों में आदर्श गांव योजना का कार्य संचालन करती। जिसके तहत गाँव में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सूर्य संस्कार केंद्र, युवाओं के लिए सूर्य यूथ क्लब एवं माताए बहनों के लिए सूर्या सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गांव में आदर्श गांव कैसे बने इस विषय पर काम करते हैं। ग्राम में सूर्य संस्कार केंद्र एवं सूर्या यूथ क्लब महिला स्वयं सहायता समूह चल रहा है जिसके साथ गांव के समग्र विकास के लिए समय-समय पर वृक्षारोपण, किसान सम्मेलन, हैं।

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के गांव मानिकचौरी में वृक्षारोपण के लिए पौधे वितरण किया सूर्या फाउंडेशन एवं ग्राम के युवा साथियों के सहभागिता के साथ वृक्षारोपण किया गया। फाउंडेशन के कार्यकर्ता चिन्ता राम यादव, युवराज साहू सूर्या यूथ क्लब के ऐसे सभी कार्यकर्ता वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।


अन्य पोस्ट