गरियाबंद

राजीव को किया याद
21-Aug-2023 8:23 PM
राजीव को किया याद

नवापारा-राजिम, 21 अगस्त। कांग्रेस जनों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 79 वीं जयंती मनाया गया। इस अवसर पर रायपुर रोड स्थित गुलाब गार्डन के पास स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।

 जिसमें प्रमुख रुप से विधायक धनेंद्र साहू के पुत्र कांग्रेस नेता यशवंत साहू, पार्षद अजय साहू, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन साहू, किशन, बल्लू, साहू, टिकेश्वर गिलहरे, प्रह्लाद बंजारे, सागर सोनवानी, विजय, सागर कुर्रे, मनीष कुर्रे, कैलाश गिलहरे, तामेश्वर बिफरे, छवि बारले, हेमन्त पठारी, लक्की साहू, पारख साहू, विशाल यादव, अंकुश राजपूत, नितलेश साहू, टेमन लहरी, निमेश यदु, फणेश्वर सोनवानी, हर्ष साहू, विकास यादव, विजय तारक, विशाल यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस अवसर पर यशवंत साहू ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गाँधी आधुनिक भारत के जनक थे। आजाद भारत को आधुनिकता से जोडऩे और उन्हें आगे बढ़ाने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को जाता है। आज टेक्नोलॉजी में अभूतपूर्व विकास स्वर्गीय राजीव गाँधी जी की देंन है।


अन्य पोस्ट