गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 अगस्त। भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री एवं रायपुर जिला ग्रामीण के मीडिया सह प्रभारी नेहरू लाल साहू ने केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व को अभनपुर विधानसभा से इंद्र कुमार साहू को भाजपा की ओर से प्रत्याशी बनाए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार संघर्षशील एवं जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देने का लंबे समय से आवाज बुलंद हो रहा था। नए प्रत्याशी की मांग लगातार सार्वजनिक, सामाजिक, राजनीतिक मंचों पर हो रहा था।
भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने कहा कि इंद्र कुमार साहू लगभग 25 -30 वर्ष से समाज एवं पार्टी का सेवा निस्वार्थ भाव से कर रहे थे।
इंद्र कुमार साहू जनपद सदस्य, साहू समाज के दो बार के अध्यक्ष एवं बेंद्री पंचायत से दो बार के सरपंच तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला रायपुर ग्रामीण के प्रचार प्रसार मंत्री के रूप में लगातार क्षेत्र में सक्रिय थे। भारतीय जनता पार्टी जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता इंद्रा भैया को मौका देने से क्षेत्र के लोगों में एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसका सकारात्मक परिणाम विधानसभा चुनाव में निश्चित ही जीत के रूप में देखने को मिलेगा।