गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 मार्च। गुरूवार को कथित गौवंश को बांध कर रखने और तस्करी की खबर पर नवापारा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा अपने साथियों के साथ ग्राम भोथीडीह पहुंचे। उन्होंने बताया कि गुरूवार को ग्राम भोथीडीह गांव इस सम्बंध में सूचना मिली। जहां पहुंचकर देखा गया कि गांव के आस-पास व खेतों में अंदर में 100 से अधिक गौ वंश को बांधकर रखा गया था।
गायों को न ही खाने के लिए कुछ चारा दिया गया और न हीं पीने की व्यवस्था की गई। इस सम्बंध में श्री वर्मा ने तुरंत नवापारा थाना प्रभारी को सूचित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम भेजा। सभी ने पुलिस और ग्रामवासियों के सहयोग से बंधी हुई सभी गायों को छुड़ाया गया। नागेन्द्र वर्मा ने इसमें संलिप्त लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना अगर सामने दोबारा आती है, तो कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहे। उन्होंने शासन-प्रशासन से भी आग्रह किया है कि इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाया जाए। इस दौरान नागेन्द्र वर्मा के अलावा सुमित सोनी, धीरज साहू, राजू रजक, रेशम जीत हुंदल, रिंकु चंद्राकर, किशोर साहू, अनुज राजपूत, विवेक तिवारी, तोषण साहू, ललित साहू सहित ग्रामवासियों एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा।