गरियाबंद

पूर्व सांसद चंदूलाल से मिलने पहुंचे ग्राम रावा के प्रतिनिधि मंडल
14-Feb-2023 2:12 PM
पूर्व सांसद चंदूलाल से मिलने पहुंचे ग्राम रावा के प्रतिनिधि मंडल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 14 फरवरी।
रविवार को ग्राम रांवा(धमतरी)  कलार(सिन्हा) समाज के प्रतिनिधि मंडल राजिम पहुंचकर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू से उनके निवास में सौजन्य मुलाकात किए। 
इस दौरान विभिन्न सामाजिक एवं राजनैतिक विषय पर चर्चा हुई इस अवसर पर मुलाकात करने वालों में प्रमुख रूप से दयाराम सिन्हा,सीताराम गजेंद्र, नारद राम सिन्हा,खोमन सिन्हा,रामदेव डड्सेना,भुनेश्वर डड्सेना,नामदेव डड्सेना,वासुदेव डड्सेना आदि शामिल थे। 

 


अन्य पोस्ट