गरियाबंद

सीएम का भेंट मुलाकात कार्यक्रम आज
10-Feb-2023 8:31 PM
सीएम का भेंट मुलाकात कार्यक्रम आज

राजिम, 10 फरवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम शनिवार को अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित है।

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जनपद पंचायत अभनपुर के पूर्व सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम अभनपुर के खोरपा और तामासिवनी में क्रमश: उप तहसील कार्यालय और पुलिस चौकी साथ ही दोनों जगह पर कॉलेज खोलने की मांग की जाएगी।

उन्होंने बताया कि संकरी, सिवनी धुसेरा, परसदा विद्यामंदिर में आत्मानंद विद्यालय, खोरपा में 50 बिस्तर का अस्पताल, खोरपा और भटगांव को मिलाकर नगर पंचायत बनाने, कोलर-सारखी को भी नगर पंचायत बनाने, कोलर-सारखी में कन्या हाईस्कूल खोलने, अभनपुर के चंडी या बिरौदा में 132केवी का विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कराने, भाटांगाव से परसुडीह (रानीतराई पाटन) तक सडक़ चौड़ीकरण कराने, रायपुर से चम्पारण, नवापारा, खोरपा में सिटी बस पुन: चालू कराने, अभनपुर में फूड पार्क की स्थापना की मांग किया जाएगा। श्री ठाकुर ने मुख्यमंत्री श्री बघेल से निवेदन करते हुए इन मांगों को उपहार भेंट करने की बात कही है।


अन्य पोस्ट