गरियाबंद
स्कूली बच्चों ने बनाया साऊंड प्लेबैक सिस्टम रोबोट
10-Feb-2023 3:00 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 10 फरवरी। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गरियाबंद जिले के मीडिल एवं हाईस्कूल लफंदी, हथखोज, पोखरा, बोरसी, कोमा आदि गांव के बच्चों ने शानदार मॉडल बनाये है। जिन्हें राजिम में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रदर्शनी में स्थान दिया गया है। इनमें से साउंड प्लेबैक सिस्टम रोबोट, आर्मी चेक पोस्ट, सोलर पेनल, सेंसर बोड पर आधारित रेलगाडी, बेक लेस डे, रोशनी देखते ही बन रही थी। प्रदर्शनी में छात्र रोशनी और हिमांसी द्वारा बनाया गया मॉडल बहुत प्रभावित किया। शिक्षक सतीश मालवीय, मीनाक्षी शर्मा, ओंकार शर्मा, गोकाल कंसारी, अनिल मेघवानी, विजेता देवानी, दीप्ती मिश्रा गंडेचा, निरज साहू, कोमल साहू इनकी उपयोगिता एवं बनाने का उद्देश्य को आम लोगों तक पहुंचा रहे थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे