गरियाबंद

हड़ताली संविदाकर्मियों ने गांधी वेशभूषा में निकाली रैली, सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
20-Jan-2023 3:05 PM
 हड़ताली संविदाकर्मियों ने गांधी वेशभूषा में निकाली रैली, सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 जनवरी।
  छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय  सविंदा कर्मचारी महा संघ द्वारा नियमितीकरण  मांग को लेकर 5 दिवसीय धरना प्रदर्शन दौरान चार दिवसीय जिला मुख्यालयों एवं 5वें दिन राजधानी में प्रदर्शन कर सरकार को जगाने दिन प्रति दिन नित नए अंदाज लिए अनोखा  प्रदर्शन  किया गया। वहीं चौथे दिन गांधी वेशभूषा में रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 
 

ज्ञात हो कि सर्व विभागीय संविदाकर्मियों द्वारा 5 दिवसीय निश्चित कालीन धरना प्रदर्शन स्थानीय गांधी मैदान में चौथे भी अनोखा प्रदर्शन किया गया, जिसमें एक संविदा कर्मी गांधी वेशभूषा व चरखा लेकर जनघोषणा पत्र में नियमितीकरण किए जाने की बात प्रदेश सरकार द्वारा कहा गया। चार वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार सुध नहीं लिए जाने से आक्रोशित संविदा कर्मियों ने सरकार को जगाने के लिए धरना स्थल पर अनोखा व्यंगात्मक प्रदर्शन करते हुए रैली निकाल कलेक्ट्रोरेट पहुँच सीएम के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

4 दिवसीय धरना प्रदर्शन दौरान विभन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा संविदाकर्मियों को धरना स्थल पहुँच समर्थन दिया, जिसमें  लिपिक वर्गीय संघ, पटवारी संघ एवं जिला कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन धरना स्थल पहुँच समर्थन दिया। इसी तरह चौथे दिन कांग्रेस नेता व पार्षद सन्दीप सरकार धरना स्थल पहुँच संबोधित कर अपना समर्थन दिया। सर्व विभागीय संविदा कर्मियों द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग व्यंगात्मक तरीकों अपना कर सरकार को जगाने का प्रयास किया गया। 

इसी के चलते गुरुवार को गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन के बाद दोपहर को महात्मा गाँधी का भेष बना रैली निकल  कलेक्ट्रोरेट पहुँचे, जहाँ डिप्टी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पाँचवे दिन राजधानी में प्रदेश भर से संविदाकर्मी धरना प्रदर्शन करेंगे।

 


अन्य पोस्ट