गरियाबंद

स्वीप कार्यक्रम के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
12-Nov-2021 5:28 PM
स्वीप कार्यक्रम के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 नवंबर।
जिले के युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज कराने एवं प्रेरित करने तथा सामान्यजन में प्रचार प्रसार करने व मतदान प्रक्रिया से जोडऩे के लिए गुरूवार 11 नवम्बर 2021 को शासकीय वीर सुरेन्द्रसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरियाबंद में ‘‘इस सदन की राय में निर्वाचन प्रकिया में महिलाओं की स्वतंत्र, सक्रिय एवं समान भागीदारी लैंगिक समानता को स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगी’’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  निलेशकुमार क्षीरसागर के निर्देश के परिपालन में जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. आर. के. तलवरे के नेतृत्व में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में जिले में संचालित विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में डिकर्ण साहू बी.एस-सी प्रथम वर्ष शासकीय महाविद्यालय राजिम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान पर फूलेश्वर बांधे शासकीय महाविद्यालय कचना धुरवा छुरा तथा तृतीय स्थान पर भूलक्ष्मी सिन्हा शासकीय वीर सुरेन्द्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरियाबंद ने हासिल किया।

उक्त कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में  डी.आर. साहू, सहायक प्राध्यापक छुरा, क्षमा मसीह शासकीय महाविद्यालय राजिम एवं गौतम कुमार कुर्रे सहायक प्राध्यापक सहित स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. आर. के.तलवरे,  नीलाम्बर पटेल, सहा. प्राध्यापक,  संत कुमार बंजारे, गौतमचंद ठाकुर क्रीड़ाधिकारी,  बी. के. शर्मा,  अमल मातुरकर,  महेश राम यादव, हेमलाल धु्रव, प्रमिला देवंागन, चित्रकांत शर्मा,  डिगम्बर निषाद,  केवल सिंह, श्रीमति हेमीन धु्रव सहित महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट