गरियाबंद

गौशाला में अन्नकूट पर गायों को खिलाई हरी सब्जियां
08-Nov-2021 5:19 PM
गौशाला में अन्नकूट पर गायों को खिलाई हरी सब्जियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 नवंबर।
नगर के सामाजिक संस्था वायएसएस ग्रुप द्वारा गोवर्धन पूजा के दिन नगर के सबसे पुराने गोपाल गौशाला में जाकर गायों को हरी सब्जियां, गुड़, चना खिलाई गई।

मालूम हो कि यह गोपाल गौशाला अंचल की सबसे प्राचीन गौशालाओं में से एक है। इसे लगभग 80 साल हो गये है समय-समय पर यहां पर विभिन्न सामाजिक व स्वयं सेवी संस्थाए गौमाता को गुड़ सब्जियां खिलाती रहती है।

वायएसएस के अध्यक्ष अजय गोयल ने बताया कि ग्रुप के सदस्यों द्वारा हर नेक कार्य करते आ रहे है और ऐसी आगे भी करते रहेगें। वायएसएस ग्रुप के समाजसेवी कार्य से प्रभावित होकर नगर के लोग इस ग्रुप से जुड़ रहे है और ऐसी ही नेक कार्यो में अपना सहयोग भी प्रदान कर रहे है।

इस अवसर पर संस्था के कौशल अग्रवाल, प्रदीप बंगानी, पायल बाफना, अभिजीत चौधरी, हेंमत ईशानी, गिरीश नागवानी, प्रदीप लालवानी आदि सेवा में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट