गरियाबंद

ऑनलाइन ठगी, दिल्ली की युवती मनेन्द्रगढ़ से गिरफ्तार
28-Oct-2021 6:04 PM
ऑनलाइन ठगी, दिल्ली की युवती मनेन्द्रगढ़ से  गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 28 अक्टूबर।
लेप्स हो चुके एलआईसी का पैसा निकालने के नाम पर  98, 850 रु  ऑनलाईन धोखाधड़ी करने वाली दिल्ली की महिला आरोपी को मनेन्द्रगढ़ गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार एलआईसी बीमा पॉलिसी की  लेप्स हो चुके राशि को निकालने की बात कर प्रदीप बरई से पहले  6350 रु फिर 92500 रु इस प्रकार कुल 98, 850 रु  आरटीजीएस किया गया, किन्तु लेप्स बीमा की राशि नहीं मिलने पर ऑनलाईन ठगी का शिकार हुए प्रार्थी  की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सिटी कोतवाली पुलिस को पतासाजी दौरान समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ कि जिला कोरिया थाना मनेन्द्रगढ़ के धोखाधड़ी के प्रकरण में नैना राजपूत (21)मकान नंबर 227/08 गली नंबर 7 अशेाक नगर मंडोली, थाना मंडोली दिल्ली हाल मुकाम दिगम्बर जैन मंदिर के सामने शंकर नगर थाना लक्ष्मीनगर जिला दिल्ली (पूर्वी) को पूछताछ किया गया, जो थाना गरियाबंद के प्रकरण में प्रार्थी से जिस मोबाईल नंबर से महिला आरोपी ने बात की है व खाता में पैसा का ट्रांजेक्शन हुआ है। थाना मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया और थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद के प्रकरण में उपयोग मोबाईल नंबर व बैंक खाता एक ही है। थाना गरियाबंद के प्रकरण में संलिप्तता होने संबंधी जानकारी मिलने पर महिला आरोपी  को  पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार कि है। आरोपिया को बुधवार को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट