गरियाबंद
शोभायात्रा निकालकर ज्योत जंवारा का विसर्जन
14-Oct-2021 5:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 14 अक्टूबर।गुरूवार को नवमीं पर जंवारा एवं माता दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने नवमी के मौके पर नम आंखों के साथ माता को विदा किया।
नगर स्थित शीतला माता मंदिर में शारदीय नवरात्रि में 384 मनोकामना ज्योति कलश का विसर्जन श्रद्धालुओं ने उत्साह उमंग विधि-विधान से पूजा पाठ कर किया।
शीतला मंदिर से महिलाएं मनोकामना ज्योति जंवारा सिर पर रख कतारबद्ध होते हुए देवानीन तालाब पहुंचीं।
ज्योति जंवारा का विसर्जन जस गीत, सेवा, आरती, पूजा-पाठ के साथ तालाब में विधि विधान से पूजा पाठ के पश्चात किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में सडक़ के दोनों छोर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। विसर्जन के दौरान पुलिस बल तैनात किया गया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे