गरियाबंद

सहकारिता मंत्रालय का गठन किसानों को आत्मनिर्भर बनाने एक महत्वपूर्ण कदम - नेहरूलाल साहू
26-Sep-2021 5:25 PM
सहकारिता मंत्रालय का  गठन किसानों को आत्मनिर्भर बनाने एक महत्वपूर्ण कदम - नेहरूलाल साहू

नवापारा-राजिम, 24 सितंबर। अभनपुर के रवेली सोसायटी में किसानों की वार्षिक बजट आम सभा का आयोजन किया गया। सोसाइटी अंतर्गत ग्राम मुण्डरा, रवेली, जुलूम, भुरकुनी के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
इस अवसर पर किसानों ने बताया कि जिला सहकारी बैंक खोरपा-भटगांव में पासबुक एंट्री एवं लेनदेन के लिए लंबे समय तक बैठा कर रखा जाता है जिससे किसानों में काफी नाराजगी है। 

ग्राम पंचायत सरपंच रवेली एवं पूर्व सोसायटी उपाध्यक्ष चंद्रकांत सोनकर ने सोसाइटी के संचालन के लिए कर्मचारियों एवं सभी किसानों को सक्रिय सहभागिता एवं लाभ लेने के लिए किसानों को धन्यवाद दिया। भाजपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने सहकारिता के जनक वामन राव लाखे जी के सहकारी आंदोलन को याद कर नमन किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा सहकारिता मंत्रालय के गठन किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। केन्द्र सरकार ने मंत्रालय का गठन कर देश के किसानों को बड़ी सौगात दिया है। 
कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष दिनेश साहू, बालमुकुंद सोनकर, अवध साहू आदि ने संबोधित किया। सोसायटी प्रबंधक जयप्रकाश यदू ने पूरे वर्ष का आय-व्यय आम सभा के बीच में रखा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हर्षलता साहू, गायत्री वर्मा, कोमल सोनकर, गोविंद साहू, रामचंद्र निषाद, सुनील अग्रवाल, गोकुल निर्मलकर, बिशेसर कश्यप, दुष्यंत साहू, जयकिशन अग्रवाल, मनीराम साहू, इरामन साहू सहित किसान बंधु उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट