गरियाबंद
गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन
20-Sep-2021 9:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 सितंबर। दस दिन की पूजा-आराधना के बाद ग्यारहवें दिन अनंत चतुर्दशी पर विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में भक्त महानदी तट पर जुटे। हवन पूजन और विसर्जन की तैयारी में बच्चे एवं परिवार के सदस्य लगे रहे। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के पण्डालों एवं घरों में विराजित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन गाजे-बाजे के साथ किया गया। इस दौरान गणपति की पूजा आरती करते हुए सुख-समृद्धि की कामना के साथ अगले वर्ष जल्दी आने के निमंत्रण के साथ विदाई दी। गणपति की जयकारों से आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


