गरियाबंद

परसदा में शिक्षक के मांग को ले शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन
16-Sep-2021 6:36 PM
परसदा में शिक्षक के मांग को ले शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन

नवापारा-राजिम, 16 सितंबर। मानव कल्याण अधिकार भ्रष्टाचार निर्मूलन संगठन के प्रदेश प्रवक्ता नेहरू साहू के नेतृत्व में विद्या मंदिर परसदा में शिक्षक के कमी को लेकर शिक्षा मंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी अभनपुर को ज्ञापन सौंपा गया। 

शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसदा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसदा में शिक्षक की कमी को लेकर जनप्रतिनिधि एवं विद्यार्थियों में असंतोष की भावना व्याप्त है। नेहरू साहू ने स्थानीय लोगों के समस्या को सुनकर शिक्षा मंत्री से यह मांग की है कि अतिशीघ्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसदा में गणित और सहायक ग्रेड 3 की प्रतिनियुक्ति अंग्रेजी मीडियम स्कूल में किया गया है। उन्हें वापस करें या उनके जगह तत्काल गणित के शिक्षक के रिक्त पद पूर्ण करें। गणित के शिक्षक न होने से बच्चों का भविष्य अधर में हो गया है। वही पहले से राजनीतिक विज्ञान का 1 पद, सहायक ग्रेड -2 का 1 पद एवं भृत्य का 1 पद रिक्त है। जिनकी पूर्ति तत्काल किया जाए। मिडिल स्कूल परसदा में 9 पदों में से केवल 4 शिक्षक ही कार्यरत हैं, शेष 5 पदों के रिक्त होने से विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हो रही है।  ज्ञापन सौपनें वालों में प्रमुख रूप से अनिल साहू, मानसिंह साहू, जेठाराम तारक, लेख राम साहू आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट