गरियाबंद

देखें VIDEO :भारी बारिश, नदी-नाले उफान पर, कई जगहों से संपर्क टूटा
14-Sep-2021 1:00 PM
देखें VIDEO :भारी बारिश, नदी-नाले उफान पर,  कई जगहों से संपर्क टूटा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 सितंबर।
क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से बारिश होने से पैरी, सोंढूर एवं महानदी सहित इलाके के सभी छोटे-बड़े नाले उफान पर हैं। खेत-खलिहानों में पानी भरा हुआ है। बारिश का पानी कई मार्गों में बने नालों के ऊपर से बहने लगा है, तो कई जगहों से संपर्क भी टूट चुका है।
 नाले का जलस्तर बढऩे के कारण पानी नाले के उपर से चल रहा है, जिससे मार्ग काफी प्रभावित रहा। कुछ लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार करते दिखे। वैसे आसमान में काले बादलों का डेरा बना हुआ है, मौसम विभाग अगले 2 दिन और बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 

बारिश से एक तरह जन जीवन भी पूरी तरह प्रभावित हो गई है। त्रिवेणी संगम बीच स्थित श्रीकुलेश्वर महादेव मंदिर का चबूतरा पानी से घिरे होने की वजह से विहंगम नजर आ रहा है। पं. जवाहरलाल नेहरू पुल से नदी के लम्बे-चौड़े भाग को देखने से हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। यह दृश्य लोगों को रोमांचित कर रहा है। 
इस सीजन का यह पहला बाढ़ का विहंगम दृश्य है। जिसे देखने के लिए राजिम और नवापारा शहरवासी के अलावा राहगीर नदी के तट पर खड़े होकर आनंद ले रहे हैं। क्षेत्र के हर गांव की गलियां पानी की धार से लबालब है। जलाशयों की प्यास बुझ गयी है खेतों में भी लबालब पानी भर चुका है। 

 


अन्य पोस्ट