गरियाबंद

भूदान आंदोलन के अग्रदूत व अद्भुत देशभक्त थे विनोबा भावे - नेहरूलाल
12-Sep-2021 6:03 PM
   भूदान आंदोलन के अग्रदूत व अद्भुत देशभक्त थे विनोबा भावे - नेहरूलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 12 सितंबर। सर्वोदय मंडल जिला रायपुर के द्वारा संगोष्ठी का आयोजन कर संत विनोबा भावे की जयंती जुलुम में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संत विनोबा भावे के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

संगोष्ठी के दौरान अंचल के नेता एवं समाज सेवक सीताराम साहू, संतोष शुक्ला, पारस मणि साहू, प्रह्लाद साहू, तुकेश साहू, वीरेंद्र साहू, नेहरू लाल साहू, मनीष साहू, उमेश शुक्ला, भेखराम साहू ने संत विनोबा भावे के समाजसेवी एवं राष्ट्रप्रेम को याद करते हुए सभा को संबोधित किया। उनके द्वारा किए गए समाज सेवा को लोगों के द्वारा अनुकरण करने की अपील किया।

नेहरू लाल साहू ने संत विनोबा भावे को भूदान आंदोलन का अग्रदूत एवं सर्वोदय के प्रणेता कहकर उनके जीवन गाथा को लोगों के बीच रखा। सर्वोदय मंडल के पदाधिकारियों द्वारा भजन सुनाकर सत्य मार्ग में चलने की अपील भी की गई। कार्यक्रम का संचालन सर्वोदय मंडल के महामंत्री भरत साहू ने किया।

 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे दिनेश साहू, रामकिशन साहू, उभय राम साहू, मायाराम धु्रव, तुलसीराम साहू, मिसिर साहू, चंद्रिका साहू, गयाराम वर्मा, मानसिंह साहू, नवल किशोर साहू, सहित सर्वोदय मंडल के पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट