गरियाबंद

130 लीटर शराब व 2100 किलो लहान जब्त, 12 बंदी
07-Sep-2021 6:58 PM
130 लीटर  शराब व 2100 किलो  लहान जब्त, 12 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 7 सितंबर । 
ग्रामीण क्षेत्रो में दबिश देकर अवैध रूप से हाथ भट्टी से कच्ची महुआ शराब बनाने वाले 12 व्यक्तियों के  कब्जे से 130 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं2100 किलोग्राम  महुआ  लहान जब्त किया गया। 

पोला त्यौहार के मद्देनजर।छुरा विकास खण्ड के ग्राम   विजयपाल  निवासी अमर सिंह   बरिहा,  अमरू बरिहा,  चिंताराम लोहार,  ज्ञान सिंह साहू,  धनीराम विश्वकर्मा,  मुन्नी बाई,  आदु राम विश्वकर्मा,  बरन सिंह साहू,  करण सिंह साहू,  गरियाबंद डाक बंगला निवासी,  श्यामलाल, लीमडी ही,  श्रीपाल ध्रुव, एवं धन सिंह रावत कुल 12 व्यक्तियों के  कब्जे से 130 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं2100 किलोग्राम  महुआ  लहान जब्त कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध। आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया  गया है । 

आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी टेकबहादूर कुर्रे द्वारा बताया गया कि इस प्रकार छापामार कार्यवाही निरतंर जारी रहेगी।
 


अन्य पोस्ट