गरियाबंद

नए कृषि कानून में संशोधन की मांग को ले 8 को किसान संघ का धरना-प्रदर्शन
03-Sep-2021 5:34 PM
नए कृषि कानून में संशोधन की मांग को ले  8 को किसान संघ का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 3 सितंबर।
भारतीय किसान संघ द्वारा किसानों की विभिन्न समस्या को लेकर तथा केंद्र सरकार द्वारा लाया गया नए कृषि कानून में संशोधन की मांग को लेकर 8 सितंबर को देश व्यापी धरना प्रदर्शन करेगी। इसके तहत जिला मुख्यालय गरियाबंद में भी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार से मांग करेगी। 

भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने सभी किसान भाइयों से अपील किया गया है। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर किसानों के समर्थन में इस आंदोलन को सफल बनाएं। 

श्री साहू ने बताया कि भारतीय किसान संघ, छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में तय किया गया कि छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा जायेगा। इसके साथ ही प्रदेश की समस्याएं खाद, बीजली, पिछले वर्ष कम किये रकबे में सुधार आदि को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा जाएगा। 

उन्होंने कहा कि किसानों ने परिश्रम करके देश के भंडार भर दिए है। अब तो सरकार के पास भण्डारण की व्यवस्था नहीं है। खेती में लागत बढ़ती जा रही है खाद, बीज, कीटनाशक मजदूरी, डीजल, बिजली सभी के भाव में वृद्धी हो गई है। किंतु किसान के उपज का पर्याप्त मूल्य आज भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसी स्थिति के कारण किसान दिन प्रतिदिन कर्जदार होते जा रहा है। इसके साथ ही भारतीय किसान संघ नये कृषि कानूनों में कुछ संशोधनों की मांग किया है। 
 


अन्य पोस्ट