गरियाबंद

जिला सहकारी बैंक में एटीएम लगाने सहित विभिन्न मांगों को ले सौंपा ज्ञापन
02-Sep-2021 7:37 PM
 जिला सहकारी बैंक में एटीएम लगाने सहित विभिन्न मांगों को ले सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 2 सितंबर। जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने राजधानी रायपुर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

उन्होंने गरियाबंद क्षेत्र के सबसे बड़े गांव कोपरा के जिला सहकारी बैंक में खाताधारकों की अधिक संख्या के कारण राशि आहरण में हो रही दिक्कतों को दूर करने बैंक में एटीएम मशीन स्थापित करने की मांग की। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि शाखा कोपरा खाता धारकों की संख्या अधिक होने के कारण बैंक शाखा में अत्यधिक भीड़ जमा हो जाती है और समय पर किसानों के लेनदेन पूर्ण नहीं हो पाते। उक्त शाखा में खाताधारकों की संख्या अधिक है और अधिकांश खाताधारकों के पास एटीएम कार्ड है, लेकिन एटीएम मशीन नहीं होने के कारण उन्हें राशि आहरण में दिक्कतें होती हैं।

 इसके अलावा उन्होंने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा को समितियों को रुके हुए ब्याज अनुदान राशि दिलाने, सुखत की राशि समितियों को दिलाने, विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीदी की अप्राप्त कमीशन राशि शीघ्र दिलाने तथा धान खरीदी में मिलने वाले कमीशन की राशि को बढ़ाने की मांग की। सभी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक अध्ययन कर श्री शर्मा ने भरपूर सहयोग का आश्वसन दिया।


अन्य पोस्ट