गरियाबंद

कलेक्टर ने किया नवागांव गौठान का निरीक्षण
26-Aug-2021 5:05 PM
कलेक्टर ने किया नवागांव गौठान का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 26 अगस्त। 
पिछले दिनों गरियाबंद कलेक्टर  निलेश क्षीरसागर रायपुर प्रवास के दौरान रास्ते में ग्राम नवागांव (ल)के आदर्श गौठान में रुके व गौठान का भ्रमण कर वहां महिला स्व सहायता समूह के द्वारा बनाये जा रहे वर्मी कम्पोस्ट व सब्जी खेती का निरीक्षण कर महिला समूह की सदस्यों एवं सरपंच भागवत साहू की तारीफ की। 

इस अवसर पर महिला समूहों ने कलेक्टर को बाड़ी से उत्पादित सब्जियों को भेंट कर उन्हें गौठान में कर रहे जीवकोपार्जन कार्यों से अवगत कराया।
सरपंच ने कहा कि महिला समूह इस नवागांव गौठान को आदर्श गौठान के रूप में बहुत कम समय में स्थापित कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। कलेक्टर गरियाबन्द द्वारा महिला समूह की तारीफ की और ऐसे ही गौठान गरियाबन्द जिले में भी  बनाने की बात कही।

महिला समहू के द्वारा सक्रियता व नि:स्वार्थ सेवा देख कर कलेक्टर प्रसन्न हो गए और कहा कि जिस प्रकार से गौठान में गौ माता की सेवा के साथ साथ आय का साधन भी बनाया है, बहुत ही बधाई के पात्र हैं।
इस मौके पर ग्राम पंचायत के सरपंच भागवत साहू, जौंदा सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानचंद यादव, माटी कला बोर्ड के सदस्य कृष्णा चक्रधारी,  कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष चन्द्रहास साहू व ग्राम पंचायत के पंच गण  उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट