गरियाबंद

रेत माफियों के खिलाफ तहसील कार्यालय व थाने में एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
26-Aug-2021 1:37 PM
रेत माफियों के खिलाफ तहसील कार्यालय व थाने में एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

3 दिनों में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
गरियाबंद,  26 अगस्त ।
गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लाक  के आसपास अवैध रेत खनन  का मामला सामने आया है। एनएसयूआई जिला संयोजक के नेतृत्व में तहसील कार्यालय व फिंगेश्वर थाने में अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया है कि तीन दिनों में कार्रवाई की जाए। कार्रवाई नहीं होने पर एनएसयूआई छात्र संगठन आंदोलन करेगी।

बुधवार को एनएसयूआई के जिला संयोजक गुलशन रात्रे के नेतृत्व में फिंगेश्वर थाना में सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि  ब्लॉक फिंगेश्वर के अंतर्गत आस-पास के गांवों में अवैध रेत खनन किया जा रहा है। नगर  फिंगेश्वर में कुछ दिनों से रेत माफियों की रेत से भरी हुई गाडिय़ों की आवागमन बहुत अधिक हो रही हैं। 
उक्त क्षेत्र में रेत से भरी वाहनों के सड़क पर तेजी से आवागमन और ओवरटेक के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी होती है एवं दुर्घटना की आशंका को देखते हुए एनएसयूआई जिला संयोजक गुलशन रात्रे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फिंगेश्वर नायब तहसीलदार घनश्याम जंघेल व फिंगेश्वर थाना में रेत माफियाओं पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है,  तीन दिनों में कार्रवाई नहीं होने पर एनएसयूआई प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे । 

ज्ञापन सौपने वालों में एनएसयूआई जिला संयोजक गुलशन रात्रे के नेतृत्व में उनके साथी अमित नंद, सोहन सोनवानी, डागेश्वर मांडले, अतीक खान, राजा मांडले, मनोज साहू, खुमान सोनवानी, रमाकांत मरकाम, विजय दीवान, दुर्गेश मांडले, प्रदीप घृतलहारे, गिरजाशंकर दीवान, निखिफेश सोनवानी, उगेंद्र खुटे, अनिल मार्कण्डे, गिरवर साहू, खुमेश साहू, प्रमुख रूप से मौजूद थे।

इस मामले में जिला खनिज अधिकारी एफ आर नागेश से मोबाइल से सम्पर्क करने पर मोबाइल कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया।


अन्य पोस्ट