गरियाबंद

समस्याओं को ले टीचर्स एसो. मिले अफसरों से
24-Aug-2021 5:38 PM
समस्याओं को ले टीचर्स एसो. मिले अफसरों से

गरियाबन्द, 24 अगस्त । छ. ग. टीचर्स एसोसिएशन. जिला इकाई गरियाबंद द्वारा  विभिन्न समस्याओं को मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत  व जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात  कर चर्चा किया।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला गरियाबंद के  द्वारा विभिन्न समस्याओ को लेकर जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर  के नेतृत्व में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की गई। जिसमें मुख्य रुप से अनुकंपा नियुक्ति, विकासखंड फिंगेश्वर के अप्रशिक्षित शिक्षाकर्मियों के वेतन कटौती राशि एवं पुनरीक्षित वेतनमान कटौती के संबंध में व वि. ख. छुरा के व्याख्याता शिक्षकों के आकस्मिक निधन पश्चात वेतन व अनुग्रह राशि तत्काल भुगतान करने तथा मूल वेतन में परिवर्तन होने की स्थिति में गृह भाडा भत्ता मे बढोत्तरी करने संबंधी  आदि समस्याओ पर चर्चा किया गया।

प्रतिनिधि मंण्डल मे प्रमुख रुप से  जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सोनवानी,  नन्दकुमार रामटेके,  सुरेश केला, मो. सलीम मेमन,संजय यादव मुकुंद कुटारे, मो. इरफ़ान कुरैशी, संजीव सोनटेके, कमलनारायण वर्मा आदि  उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट