गरियाबंद

रूपसिंग ने हरेली की दी शुभकामनाएं
08-Aug-2021 7:38 PM
रूपसिंग ने हरेली  की दी शुभकामनाएं

राजिम,  8 अगस्त। सामाजिक कार्यकर्ता एवं साहू समाज युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के कार्यकारी अध्यक्ष रूपसिंग साहू ने हरेली पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि हरेली पर्व छत्तीसगढ़ में विशेष महत्व है। पर्व में किसान कृषि उपकरणों सहित कृषि कार्य में सहयोग करने वाले पशुओं एवं औजार की पूजा अर्चना कर हरियाली और अच्छी फसल की कामना करते हैं।यह त्यौहार समाज को प्राकृतिक के प्रति प्रेम और उसकी रक्षा करने के लिए प्रेरणा प्रदान करता है। कृषक सामुदायिक सहित सभी नागरिकों के सुख समृद्धि खुशहाली की कामना छत्तीसगढ़ के जन जीवन में रचा बसा खेती किसानी से जुड़ा पहला त्यौहार है।

इसमें अच्छी फसल की कामना के साथ खेती पूजा कर हम धरती माता हमारे भरण पोषण के लिए आभार व्यक्त करते हैं। जिसे लेकर लोगों में अभूतपूर्व उत्साह के साथ गांव गांव हरेली पर्व के बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। पारंपरिक तरीके से लोग गेडी चढक़र हरेली की खुशियां मनाते हैं। प्राचीन मान्यता अनुसार सुरक्षा के लिए घरों के बाहर नीम की पत्ती लगाई जाती है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि सभी छत्तीसगढ़वासियों को लोक मूल्यों को सहेजते हुए एक नए विकसित छत्तीसगढ़ के जनता एवं समाज को हाथ जोडक़र प्रणाम करते हुए कोरोना महामारी को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर कम से कम संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हरेली पर्व के त्यौहार अपने परिवार समाज के साथ मनायंगे। 
 


अन्य पोस्ट