गरियाबंद

केन्द्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
07-Aug-2021 6:34 PM
केन्द्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुर, 7 अगस्त।
केंद्र की मोदी सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण छत्तीसगढ़ में लगातार खाद की कमी हो रही है। जिससे किसानों को परेशानी हो रही है । 
प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर  ब्लॉक कांग्रेस छुरा द्वारा खाद की आपूर्ति को अविलंब बढ़ाने के लिए कल एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ  राष्ट्रपति  के नाम ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से  सौंपा गया। 
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष अब्दुल समद खान रिजवी, वरिष्ठ कांग्रेसी और पार्षद अशोक दिक्सित, नगर पंचायत के एल्डरमेन सलीम मेमन, पार्षद हरीश यादव , पंचराम टंडन, एल्डरमेन लोकेश्वर वर्मा, संदीप सोनी,इंटक जिलाध्यक्ष शशांक चौबे, शैलेंद्र दिक्षित, अखिल चौबे, संतोष तारक, सुनील चंद्राकर, दिलीप भघेल, छोटन चंद्रकर,चमन यादव सहित ब्लॉक कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सलीम मेमन ने दी।
 


अन्य पोस्ट