दुर्ग
वाहन की ठोकर, बाल-बाल बचे
01-Mar-2021 7:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग, 1 मार्च। रोड के किनारे खड़ी शासकीय वाहन डॉयल 112 चीता-1 को चारपहिया वाहन के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। चीता वाहन में बैठे चालक व आरक्षक बाल-बाल बचे। पुलिस के मुताबिक डॉयल 112 चीता-1 वाहन क्रमांक सीजी 03-7066 का चालक तामेश्वर कुमार ताम्रकार 27 फरवरी को सुबह ड्यूटी पर था। उसकी ड्यूटी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए आरक्षक विनोद कुमार यादव के साथ लगी थी। चालक व आरक्षक वाहन में बैठकर इवेंट आने का इंतजार करते हुए पोटिया बैंक के पास शासकीय वाहन में बैठे थे। इसी दौरान दोपहर लगभग 1.40 बजे टाटा माजदा क्रमांक सीजी 07 सीए 6011 का चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए शासकीय वाहन को ठोकर मार दी थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे