दुर्ग

सारथी समाज ने मनाई सुमंत महाराज की जयंती, महापौर हुए शामिल
24-Feb-2021 5:26 PM
सारथी समाज ने मनाई सुमंत महाराज की जयंती,  महापौर हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 फरवरी।
नगर निगम के मठपारा वार्ड 3 के सारथी पारा में सारथी समाज के लोगों ने अपने अराध्य सुमंत महाराज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस अवसर पर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल सारथी समाज के बीच पहुंचे। सारथी समाज की महिलाओं और लोगों ने सुमंत महाराज जयंती के अवसर पर उनके बीच पहुंचे महापौर का फूलमाला और तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। 

इस अवसर पर सारथी समाज ने सारथी समाज भवन निर्माण के लिए 15 लाख राशि की मांग महापौर से की। महापौर ने उनकी मांग पूरा कराने का आश्वसन दिया। 

इस दौरान महापौर के साथ सुमीत वोरा, वार्ड पार्षद नरेन्द्र बंजारे, समाज के अध्यक्ष जवाहर सेंगर, सचिव शिव सारथी, अशोक सारथी के अलावा वार्ड के निवासी गुड्डू सारथी, राकेश सारथी, त्रिलोक सारथी, अनुसुईया सारथी, महेश सारथी, लोकेश सारथी, सरस्वती सारथी, रामकली सारथी, जुग्गू सारथी, सूरज सारथी एवं अधिक संख्या में सारथी समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेन्द्र बंजारे ने की। कार्यक्रम का संचालन अशोक सारथी ने किया।

 


अन्य पोस्ट