दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 18 फरवरी। उतई नगर के गौरव पथ निर्माण को लेकर व्यापारियों, भाजयुमो, जोगी कांग्रेस एवं नगरवासियों के द्वारा 17 को नगर पंचायत कार्यलय उतई के सामने धरना देकर घेराव करने के बाद नायब तहसीलदार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें 10 दिन में गौरव पथ का निर्माण शुरू करने की बात कही है।
एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन में समर्थन देने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के नेता धर्मेंद्र बंजारे अपने उद्बोधन मे क्षेत्रीय विधायक व मंत्री ताम्रध्वज साहू पर आरोप लगाते हुए कहा कि मात्र डेढ़ किलोमीटर सडक़ को बनाने के लिये यदि डेढ़ साल का समय लग रहा। यदि क्षेत्र के जनताओं को मूलभूत सुविधा को लेकर आन्दोलन रत होना पढ़ रहा, तो यह बहुत ही दुर्भाग्यजनक है। मंत्री ताम्रध्वज साहू को अपनी पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकार, व्यापारी संघ अध्यक्ष सतीश पारख, मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा, भाजयुमों अध्यक्ष सोनू राजपूत, जोगी कांग्रेस अध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण धर्मेन्द्र बंजारे, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार यदु, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ.अनिल साहू,पार्षद भीमसेन सिन्हा, छत्तीसगढ़ मेंबर ऑफ कामर्स के जय व्यापार के पैनल से अजय भसीन सहित व्यापारी संघ भाजयुमो, जोगी कांग्रेस व नगरवासी उपस्थित रहे।