दुर्ग

दुर्ग प्रीमियर मैच में तितुरडीह विजेता
17-Feb-2021 5:23 PM
दुर्ग प्रीमियर मैच में तितुरडीह विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 फरवरी।
स्व. मोती लाल वोरा की स्मृति में दुर्ग प्रीमियर लीग 2020-21 का आयोजन बैगापारा मिनी स्टेडियम में किया गया. प्रतियोगिता में पूरे दुर्ग शहर के 60 वार्डों ने भाग लिया। जिसमें   तितुरडीह वार्ड 19 विजेता एवं मरार पारा वार्ड 5 उप विजेता रही। 

तितुरडीह की टीम ने पहले खेलते हुए 12 ओवरों में 105 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मरार पारा वार्ड 5 ने 12 ओवरों में 95 रन ही बना सकी. इस पूरे लीग में तितुरडीह ने अपने सारे पुल के मैच जीत कर फाईनल में प्रवेश किया। तितुरडीह वार्ड 19 के टीम की ओर से राहुल टंडन, सोनु नायक, नरेश शर्मा, तुषार, बाबु बघेल, किशोर शर्मा एवं अन्य खिलाडिय़ों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस पूरे लीग में राहुल टंडन को 3 बार मैनऑफ द मैच से नवाजा गया। तुषार को फाईनल मैच में मैन ऑफ द मैच दिया गया एवं इस पूरे लीग में बेस्ट बैट्समैन का खिताब सोनु नायक को दिया गया। 

इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि अरूण वोरा विधायक, धीरज बाकलीवाल महापौर, मंदीप ंिसह भाटिया खेल प्रभारी नगर निगम दुर्ग उपस्थित हुए। 
जिन्होंने विजेता टीम को 51000 रुपए नगद एवं ट्राफी प्रदान की. मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर और भी आगे खेले एवं भविष्य में स्व. मोतीलाल वोरा की स्मृति में इससे भी बड़ा आयोजन कराने की आश्वासन एवं घोषणा की।

 


अन्य पोस्ट