दुर्ग

मछली दुकानदार ने फेंका सडक़ किनारे वेस्ट,जुर्माना
09-Feb-2021 5:05 PM
मछली दुकानदार ने फेंका सडक़ किनारे वेस्ट,जुर्माना

झिल्ली, पन्नी का उपयोग करने वाले कारोबारियों पर भी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 फरवरी।
मछली दुकानदार द्वआरा सडक़ किनारे वेस्ट फेंकने पर निगम अमला ने  500 जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा आठ अन्य दुकानों में झिल्ली पन्नी का उपयोग करने वाले दुकानदारों और मरारपारा, शीतला नगर डेयरी वालों पर गंदगी करने पर कार्यवाही की गई। स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता स्वच्छता निरीक्षक राजेन्द्र सराटे, दरोगा सुरेश भारती सफाई सुपरवाइजर व कर्मचारी  ने कार्रवाई की ।

उल्लेखनीय है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 20 21 के तहत् आयुक्त इंद्रजीत बर्मन आयुक्त निर्देश अनुसार  प्रतिदिन शहर के वाडऱ्ों में स्वच्छता सर्वेक्षण की अपील के साथ कचरा और गंदगी फैलाने वालों के साथ डिस्पोजल और झिल्ली पन्नी विक्रय करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई निरंतर की जा रही है। इस कड़ी में कल कातुलबोर्ड और मरार पारा, शीतला नगर में अभियान चलाया। कातुलबोर्ड मे मनोज धिवर सडक़ किनारे मछली का दुकान लगाकर व्यवसाय करता है। उसके व्दारा व्यवसाय कर मछली का वेस्ट फेंक दिया था। 

इसी प्रकार वार्ड में आकाश सोनकर फल दुकान, विनय कुमार सब्जी दुकान, संदीप निषाद सब्जी दुकान, दुलारी बाई सब्जी दुकान, विमलाबाई सब्जी दुकान, देवधर चौहान सब्जी दुकान, आशीष वर्मा सब्जी दुकान द्वारा झिल्ली पन्नी का उपयोग किया जा रहा था जिन पर 100 से 200 का जुर्माना किया गया।  वहीं  वार्ड 5 मरार पारा  शीतला नगर में  डेयरी चलाने वाले  गाय भैंस खटाल  वालों को  गंदगी फैलाने के लिए  जुर्माना किया गया।  
 


अन्य पोस्ट