दुर्ग

कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग, किसानों का चक्काजाम
06-Feb-2021 5:47 PM
 कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग, किसानों का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 फरवरी।
केंद्र के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के आह्वान पर 6 फरवरी को देश में किसान संगठनों द्वारा चक्का जाम आंदोलन किया गया।

आज छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन द्वारा भी पाटन के फुंडा चौक में स्टेट राजमार्ग में चक्काजाम किया गया,। चक्काजाम आंदोलन में तीनों कानून वापस लेने, एमएसपी की गारंटी कानून बनाने, किसानों के खिलाफ दर्ज फर्जी प्रकरण वापस लेने की मांग की गई और मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाये गये।

इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के संयोजक राजकुमार गुप्त के अलावा अन्य पदाधिकारी व किसान मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट