दुर्ग

सूने घर से जेवरात व नगदी पार
31-Jan-2021 6:15 PM
सूने घर से जेवरात व नगदी पार

दुर्ग, 31 जनवरी। प्रगति नगर बोरसी स्थित सूने आवास का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। प्रार्थी की शिकायत पर पद्मनाभपुर चौकी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। 

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी कुलेश्वर गरियाबंद में बिजली विभाग में सहायक यंत्री के पद पर कार्यरत है। कुलेश्वर का परिवार प्रगति नगर बोरसी में निवासरत है। पूरा परिवार 24 जनवरी से किसी कार्यक्रम में शामिल होने बालोद गया हुआ था। 28 जनवरी को जब वे वापस आए तो देखा घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। सामान बिखरा पड़ा है। 

आलमारी में रखी चांदी की 6 नग पायल, 2 सोने की अंगूठी व नगदी रकम की चोरी हो गई है। चोरी गए कुल सामान की कीमत 40 हजार रुपए आंकी गई है।
 


अन्य पोस्ट