दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 31 जनवरी। सिल्वर रंग की मोटर साइकिल पर सवार होकर आए दो आरोपियों ने मोबाइल लूटने का प्रयास किया। घटना के दौरान अचानक पुलिस टीम मौके पर पहुंचने में एक आरोपी घटना स्थल पर ही पकड़ा गया। एक आरोपी वाहन लेकर भाग निकला। जेवरा सिरसा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक 29 जनवरी को महिन्द्रा सर्विसिंग सेंटर चिखली में कार्य करने वाला प्रार्थी देवेन्द्र साहू साइकिल से मोबाइल पर बात करते हुए ग्राम जेवरा बाजार मोड़ के पास से रात लगभग 10 बजे जा रहा था। इसी दौरान मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 07 एल एक्स 3861 में सवार होकर दो आरोपी आए और पीछे बैठा युवक चाकू दिखाकर मोबाइल मांगने लगे। इसी दौरान चौकी का आरक्षक रोशन तथा ग्राम के कुछ लोग पहुंच गए, जिन्हें देख आरोपी भागने लगे। मोटर साइकिल पर सवार आरोपी तो वहां से भाग निकला परन्तु पीछे बैठे आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
आरोपी ने स्वयं का नाम अनूप भूसकारे बताया तथा अपने साथी आरोपी का नाम सांई नगर उरला निवासी मन्नू सिंह बताया। जेवरा सिरसा चौकी पुलिस के मुताबिक 28 जनवरी की रात को इन दोनों आरोपियों ने साइकिल से जा रहे प्रार्थी नरेन्द्र चौहान को शिवनाथ नदी के आगे आशाराम बापू आश्रम के पास रोककर लूटा था. प्रार्थी की साइकिल के आगे पल्सर अड़ाकर पहले चाकू दिखाकर डराया, फिर प्रार्थी के जेब से 5600 रुपए तथा उसका सेमसंग कंपनी का मोबाइल निकाल कर ले भागे थे।