दुर्ग

गांधी का जीवन आज भी प्रासंगिक-वोरा
31-Jan-2021 6:14 PM
 गांधी का जीवन आज भी प्रासंगिक-वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 31 जनवरी।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 73वें पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। 

सर्वप्रथम महात्मा गांधी के प्रतिमा पर वेयरहाउस कॉर्पोरेशन सोसायटी के अध्यक्ष व विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, जिलाध्यक्ष गया पटेल, सभापति राजेश यादव ने पुष्पांजलि अर्पित किए। अपने उद्बोधन में अरुण वोरा ने कहा है कि महात्मा गांधी का जीवन भी प्रासंगिक है। सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलकर उन्होंने भारत देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में राजेंद्र साहू, रत्ना नारमदेव, लक्ष्मण चंद्राकर, अलताफ अहमद, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, सुशील भारद्वाज, संदीप श्रीवास्तव, अनूप वर्मा, निकिता मिलिंद, शिवाकांत तिवारी, नीलू ठाकुर, कृष्णा देवांगन, गणेश सोनी, आनंद, विकास यादव, आरिफ, विमल यादव, सरिता ताम्रकार, भोजराज, जितेंद्र तिवारी, अली असगर, शमीम खान, हेमंत तिवारी, नरेंद्र पटेल, भोज राज यादव, देवलाल सिन्हा आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट