दुर्ग

गांव के खिलाडिय़ों के लिए आवासीय अकादमी बनेगा-ताम्रध्वज
17-Jan-2021 6:10 PM
गांव के खिलाडिय़ों के लिए आवासीय अकादमी बनेगा-ताम्रध्वज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 17 जनवरी। 
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा।खेल गांव पुरई में  राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम के मुख्यतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हमारे आस पास गांव के बच्चे विभिन्न खेल में  पारंगत है।
इन खिलाडिय़ों के लिये जो बेहतर प्रबनधन की आवश्यक  होगी उसे पूरा करेगे। उनको आगे बढ़ाने के  हम सब  तैयार है। खेल प्राधिकरण बनने के  बाद  गांव के खिलाडिय़ों की प्रतिभा को उभारने के लिये रेसीडेंशियल अकादमी बनाया जायेगा। आप सब मिलकर एक बड़ा ग्राउंड तय करे। मैं इसके विकास के लिये विधायक निधि से हर साल 10 -20 लाख  रुपये देने तैयार हु। फ्लोटिंग विंग्स क्लब  द्वारा खेल गांव पुरई में  7 ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का पांच दिवसीय आयोजन किया गया।

स्पर्धा का विधिवत शुभारंभ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू में फुटबॉल को किक आउट करके किये। अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव विसिष्ठ के रूप में कांग्रेस महासचिव जितेंद्र साहू, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, सरपंच उमा रिगरी, जिला पंचायत सभापति योगिता चंद्राकर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष  नंदकुमार सेन, नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेन्द्र हिरवानी, नपं उपाध्यक्ष रविन्द्र वर्मा, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष केशव बंटी हरमुख,  प्रवीण जैन विशेष अतिथि थे। 

स्वागत भाषण सरपंच श्रीमतीं उमा रिगरी ने दिया।इस अवसर पर प्रमुख़ रूप से कार्यक्रम संयोजक हर्ष साहू,विनोद गुप्ता, अवधेश यादव,ओमकुमार ओझा,आदित्य चन्द्राकर, उमा रिगरी, सीतला ठाक़ुर,यशोदा साहू, उत्तरा  कोसरे लीला पटेल, मानिक साहू, रमेश नारंग,सुमन साहू, बालकदास डाहरे, राकेश हिवानी, भूनेस्वर,रेवती यादव, नरायण सिह, छबिलाल साहू,कुमार साहू,अनूप डें सहित अन्य जन उपस्थित् थे।कार्यक्रम का संचालन अशोक रिगरी ने किया
 


अन्य पोस्ट