दुर्ग
दुर्ग, 30 जनवरी। पुरानी वसूली के पैसों की बात को लेकर आपसी विवाद के चलते की गई हत्या मामले में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हो गए।
कोतवाली थाना प्रभारी नवीन कुमार राजपूत ने बताया कि आरोपियों द्वारा होटल 36 इन इंदिरा मार्केट दुर्ग में ऋषि निर्मलकर के साथ पुराने पैसों की वसूली की बात को लेकर हाथ मुक्के से मारपीट की गई थी। इलाज के दौरान ऋषि निर्मलकर की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रशांत राव निवासी ओम नगर उरला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। विवेचना के दौरान ही आरोपी प्रशांत राव के मेमोरेंडम के आधार पर एक अन्य आरोपी लक्की की तलाश में टीम लगी हुई थी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी लक्की उर्फ किशन कुमार ध्रुवे निवासी जयंती नगर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।


