दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 30 जनवरी। शहर के वार्ड 30 इंदिरा मार्केट में बी.टी. (डामरीकरण) रिनिवल कार्य का भूमिपूजन निगम के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। भूमिपूजन के मुख्य अतिथि रहे केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि यह कार्य दुर्ग शहर की सडक़ को और अधिक सुगम और सुरक्षित आवागमन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान मार्केट के व्यापारी संघ के सदस्यों ने लंबित मांग पूरी होने पर शिक्षा मंत्री का आभार जताया और दुर्ग बाजार क्षेत्र में और भी विकास कराने चर्चा की।
दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य के लिए हुए भूमिपूजन में 90.14 लाख की लागत से श्री शिवम मॉल से सर्किट हाउस तक (चिटनावीस रोड) 2.155 किलोमीटर तथा कलेक्ट्रेट परिसर के भीतर 0.485 किलोमीटर सडक़ का डामरीकरण किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, महापौर अलका बाघमार, सभापति श्याम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र परिहार, विनोद अरोरा, मंडल अध्यक्ष महेंद्र लोढ़ा, बंटी चौहान, पार्षद शशि द्वारिका साहू, सरिता चंद्राकर, कुलेश्वर साहू, कमल देवांगन, गुड्डू यादव, कांशीराम कोसरे, गुलाब वर्मा, गोविन्द देवांगन, जित्तू महोबिया, आशीष चंद्राकर, मनीष कोठारी, गुलशन साहू, संजय अग्रवाल, सरस निर्मलकर उपस्थित रहे।


