दुर्ग

अवैध प्लाटिंग पर पालिका प्रशासन ने कसा शिकंजा, जेसीबी से किया ध्वस्त
15-Jan-2021 3:51 PM
अवैध प्लाटिंग पर पालिका प्रशासन ने कसा शिकंजा, जेसीबी से किया ध्वस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 15 जनवरी।
नगर पालिका कुम्हारी वार्ड 10  क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से प्लाटिंग किए जाने की जानकारी प्राप्त होने पर  मौके  पर  पहुंचकर पालिका प्रशासन ने कार्रवाई की। 

वार्ड  क्रमांक 10 क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्प्रिंग डेल्स स्कूल के पास स्थित कृषि भूमि पर अनाधिकृत रूप से नोहर प्रसाद कुर्रे द्वारा खसरा क्रमांक 202/1 पर अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था।  जिसे कुम्हारी पालिका द्वारा उक्त स्थान पर मुरूम से निर्माण किए गए मार्ग संरचना को पालिका की टीम द्वारा जेसीबी से ध्वस्त किया गया। पालिका सीएमओ जितेंद्र कुशवाहा द्वारा  बताया कि वार्ड 10 शंकर नगर जाने वाले रास्ते में अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिलने पर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा और कार्यवाही की अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त स्थान पर रेरा या किसी प्रकार से नगर पालिका या किसी अधिकारी से संवैधानिक अनुमति नही ली गई। इस दौरान मौके पर कोई व्यक्ति सामने नहीं आया। 

बताया गया कि अवैध प्लाटिंग स्थल करीब 3 एकड़ जमीन पर ले आउट संरचना की गई थी जिसे जेसीबी से ध्वस्त करते हुए जमीन को मूल स्वरूप में तब्दील किया गया। 
इस कार्य में एक जेसीबी की मदद ली गई। उल्लेखनीय है कि पालिका प्रशासन अवैध निर्माण  तथा    अवैध रूप से प्लाटिंग पर लगाम कसने लगातार कार्यवाही करने के साथ ही इस संबंध में आने वाले शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर रही है। पालिका सीएमओ जितेंद्र कुशवाहा ने अवैध प्लाटिंग, अवैध कब्जा पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। कार्रवाई  के दौरान आरआई राकेश साहू अधिकारी अनिल झा  एवं  पुुुलिस   प्रशासन एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट