दुर्ग
4 की तलाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 31 जनवरी। नाबालिग पीडि़ता के साथ लंबे समय तक रेप एवं गैंगरेप का गंभीर हाईप्रोफाइल मामला दुर्ग पुलिस ने दर्ज किया और आधा दर्जन में से फिलहाल दो आरोपी कल देर रात गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
पीडि़ता की लिखित रिपोर्ट पर बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध हुआ है। प्रकरण की विवेचना संवेदनशीलता एवं विधि अनुसार जारी है।
ज्ञात हो कि वर्ष 2018 से नाबालिग से अलग-अलग समय रेप एवं गैंगरेप होता रहा। आरोपियों ने उसकी पीडब्ल्यूडी में नौकरी लगाने का झांसा भी दिया।
पुलिस ने इस मामले में सागर होटल दुर्ग के जीएम विजय स्वाइन सहित नंदिनी रोड देना बैंक के पीछे सडक़ 6 पावर हाउस निवासी अनिल चौधरी को कल देर रात गिरफ्तार किया है।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि जिन आधा दर्जन आरोपियों के नाम एफआईआर में दर्ज हैं, उसमें जिले के एक जनप्रतिनिधि का निज सहायक भी शामिल है।
पीडि़त युवती की शिकायत पर 30 जनवरी को महिला थाने में कुल छ: आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू हुई। पुलिस ने पीडि़ता का दुर्ग न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष 164 का बयान भी पंजीकृत करवाया है।
30 जनवरी को पीडि़ता अपनी माता के साथ थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि अप्रैल 2018 से अक्टूबर 2025 की अवधि के दौरान पीडि़ता के नाबालिग होने की जानकारी होते हुए भी कुल 6 आरोपियों द्वारा पीडि़ता के साथ दुष्कर्म एवं सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं कारित की गईं हैं।
पुलिस के अनुसार प्राप्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक पंजीबद्ध कर धारा 65(1), 70(2) बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 6, 12 के अंतर्गत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। शेष आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
होटल सागर दुर्ग का जीएम विजय स्वाइन (47 वर्ष) निवासी दुर्गा नगर पश्चिम आनंद नगर स्मृति नगर भिलाई कल ही पारिवारिक शादी से लौटा और देर रात पुलिस ने उसे पकड़ा। जबकि अनिल चौधरी निवासी ज़ोन-1 खुर्सपार पावर हाउस को भी घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले के 4 आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं जिन्हें सरगर्मी से खोजा जा रहा है।


