दुर्ग
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर, 30 जनवरी। दुर्ग सिटी कोतवाली द्वारा मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 1.7 किलो गांजा के साथ युवक को पकड़ा है। नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शिवपारा चंडी मंदिर के पीछे एक युवक अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की बिक्री कर रहा है। सूचना की तस्दीक उपरांत तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान एक युवक को गांजा बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम सुमित ठाकुर शिवपारा दुर्ग बताया। आरोपी के कब्जे से विधिवत तलाशी के दौरान 1 किलो 700 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 85 हजार रूपये है, जब्त किया गया।
पुलिस ने धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा है।
सीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने कहा कि दुर्ग पुलिस मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति पर कार्य कर रही है। ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत कठोर एवं वैधानिक कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।


