दुर्ग

पुलिस घेराबंदी में पकड़ाया चाकू लहरा रहा युवक
30-Jan-2026 4:39 PM
पुलिस घेराबंदी में पकड़ाया चाकू लहरा रहा युवक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 30 जनवरी।
आईटीआई मैदान पावर हाउस में चाकू लहरा कर लोगों में दहशत बना रहे युवक को खुर्सीपार पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और थाना ले आई। आरोपी के खिलाफ 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

खुर्सीपार थाना प्रभारी ने बताया कि कल दोपहर 2 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बिजली ऑफिस के पास आईटीआई के पीछे खुर्सीपार में आम जगह पर धारदार चाकू लेकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। बताए गए स्थान पर टीम ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ा और थाना ले आई। युवक के हाथ में स्टील का धारदार नुकीला चाकू था जिसे जब्त कर लिया गया है।
आरोपी मुकेश साहू खुर्सीपार के कब्जे से बरामद चाकू लम्बाई 13 इंच फल की लम्बाई साढ़े 8 इंच है।


अन्य पोस्ट