दुर्ग

भिलाई में जीएसटी समन्वय बैठक व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा
30-Jan-2026 4:37 PM
भिलाई में जीएसटी समन्वय बैठक व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 30 जनवरी।
भिलाई में गुरुवार को जीएसटी समन्वय बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक में राज्य एवं केंद्रीय जीएसटी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्पेशल कमिश्नर, राज्य जीएसटी तरन्नुम वर्मा द्वारा की गई।

बैठक में संयुक्त आयुक्त, केंद्रीय जीएसटी राधे कृष्ण, संयुक्त आयुक्त राज्य कर (दुर्ग संभाग) गुलापा पुरशेठ तथा संयुक्त आयुक्त, राज्य कर (अपील)  सी. आर. महालिंगे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने व्यापारियों की ओर से जीएसटी से संबंधित विभिन्न व्यावहारिक समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। अजय भसीन ने अधिकारियों को अवगत कराया कि नोटिस प्रक्रिया, जीएसटी पोर्टल से जुड़ी कठिनाइयों तथा पुराने प्रकरणों के कारण व्यापारियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग और व्यापारियों के बीच बेहतर समन्वय से ही कर व्यवस्था को सरल और पारदर्शी बनाया जा सकता है। बैठक के दौरान अजय भसीन ने व्यापारिक समुदाय की अपेक्षाओं और सुझावों को विस्तार से रखा।
बैठक में भिलाई चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा भी उपस्थित रहे। उन्होंने इस प्रकार की समन्वय बैठकों को व्यापार एवं उद्योग के हित में अत्यंत उपयोगी बताया तथा इसे विभाग और व्यापारियों के बीच विश्वास बढ़ाने वाला कदम बताया।

अधिकारियों ने अजय भसीन सहित सभी व्यापारिक प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए बिंदुओं को गंभीरता से सुना और नियमों के अंतर्गत यथासंभव समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विभाग एवं व्यापारिक संगठनों के बीच निरंतर संवाद से जीएसटी प्रणाली को और अधिक सरल, पारदर्शी एवं व्यापारी-अनुकूल बनाया जाएगा।
बैठक में विभिन्न व्यापारिक संस्थानों के प्रतिनिधि एवं अनेक व्यापारिक संघों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और इसे व्यापार-उद्योग हित में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सराहा गया।
 


अन्य पोस्ट